STF एवं चम्पावत वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा वन्य जीव तस्कर, गुलदार की 2 खालें बरामद

GULDAR SKIN SMUGGLER ARRESTED

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड एसटीएफ और चंपावत वन विभाग की संयुक्त टीम ने देवीधुरा वन रेंज में एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार (GULDAR SKIN SMUGGLER ARRESTED) किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से गुलदार की दो खालें भी बरामद की गयी हैं। एसटीएफ और चंपावत वन विभाग की के ज्वांइट ऑपरेशन में कनवाड बैंड देवीधुरा वन रेंज क्षेत्र से मुक्तेश्वर, नैनीताल निवासी तस्कर आनंद गिरि को गिरफ्तार किया है।

GULDAR SKIN SMUGGLER ARRESTED
GULDAR SKIN SMUGGLER ARRESTED

GULDAR SKIN SMUGGLER ARRESTED: लंबे समय से था इनपुट

पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों के सक्रिय होने का लम्बे समय से एसटीएफ के पास इनपुट आया था। इनपुट पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रूप से काम कर रही थी। पकड़ गया तस्कर जब खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकला तो संयुक्त टीम द्वारा इसको गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि गुलदार को वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। वहीं पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाता है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज