/ Nov 21, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GOA IFFI 2025: पणजी में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2025) की शुरुआत एक भव्य और शानदार परेड के साथ हुई। यह इस फेस्टिवल के इतिहास में एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि ऐसा पहली बार किया गया है। 20 नवंबर को हुई इस परेड ने शहर के डीबी रोड को एक रंग-बिरंगे सांस्कृतिक गलियारे में बदल दिया। इसमें फिल्म प्रोडक्शन हाउस, अलग-अलग राज्यों और सांस्कृतिक समूहों की झांकियां पुरानी गोवा मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग से शुरू होकर कला अकादमी तक गईं।

परेड में दो दर्जन से भी ज्यादा झांकियां शामिल थीं, जिनमें से 12 झांकियां गोवा सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई थीं। इन झांकियों में भारत की सिनेमाई विरासत, एनिमेशन और अलग-अलग क्षेत्रों की पहचान को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया। इस पूरे आयोजन का सबसे खास आकर्षण सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा तैयार की गई “भारत एक सुर” नाम की एक बड़ी लोक प्रस्तुति थी। इसमें 100 से ज्यादा कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किए। इसके साथ ही छोटा भीम, मोटू-पतलू और बिट्टू बहानेबाज जैसे बच्चों के पसंदीदा एनिमेटेड किरदारों की मौजूदगी ने दर्शकों को उत्साह से भर दिया।

इस परेड ने पूरे पणजी में एक मेले या कार्निवल जैसा माहौल बना दिया, जिससे फेस्टिवल की शुरुआत किसी बंद हॉल के समारोह की जगह एक आम जनता के उत्सव जैसी हो गई। हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, पर्यटक और डेलिगेट्स इन झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लाइव संगीत का आनंद लेने के लिए सड़कों के किनारे जमा हुए, जिससे यह अब तक की सबसे यादगार IFFI ओपनिंग बन गई। इस आयोजन ने गोवा के कार्निवल वाले जोश और फिल्म फेस्टिवल की भव्यता का बेहतरीन संगम पेश किया, जिसने आने वाले नौ दिनों के जश्न के लिए एक ऊर्जावान माहौल तैयार कर दिया।

हिंदी सिनेमा की सबसे उम्रदराज अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधन, 98 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.