बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी…फाॅरेस्ट गार्ड के इन पदों पर जारी होगी वेटिंग लिस्ट

0
351

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार बनते ही खुशबरी सामने आई है। वन विभाग में फाॅरेस्ट गार्ड के लिए चयनित 152 युवाओं ने जाॅब ज्वाइन नहीं की। इसे देखते हुए जिन अभ्यर्थियों ने यह एग्जाम दिया था उनका नंबर वेटिंग लिस्ट में आएगा। ऐसे में कई युवाओं को फिर से चयन की आस जगी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग में 1218 पदों पर फाॅरेस्ट गार्ड की भर्ती निकली थी। इनमें से 1135 पदों पर ही रिजल्ट निकाला गया था।

van vibhag mukhyalaya dehradun

वन विभाग के सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने आयोग को 152 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी करने के लिए पत्र भेजा है। जल्द ही काफी कम अंतर से रह गए युवाओं की इस वेटिंग लिस्ट में नंबर आएगा। उधर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी इस पत्र को मिलने के बाद होमवर्क में जुट गया है। जल्द ही पदों की वेटिंग लिस्ट जारी हो सकती है। आयोग के उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि जल्द ही वेटिंग लिस्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा। इससे काफी कम नंबर से रह गए अभ्यर्थियों को जॉइनिंग का अवसर मिल सके। कहीं न कहीं यह एग्जाम दे चुके युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।