/ May 10, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
FAKE NEWS: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव, खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के चलते सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इन प्लेटफॉर्म पर असत्यापित दावे, पुरानी तस्वीरें और एडिट किए गए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। ये फर्जी पोस्ट दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार इस तनाव में फेक न्यूज एक हथियार बन गया है और दोनों देशों के नागरिकों को चाहिए कि वे कोई भी जानकारी बिना जांचे स्वीकार न करें।
6 मई से 10 मई 2025 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव काफी बढ़ गया। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इस दौरान पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर हमला किया है, लेकिन भारत ने इन दावों को गलत बताया है।
फेक न्यूज का सबसे ज्यादा असर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। 1 मई 2025 को भारत सरकार की PIB फैक्ट चेक टीम ने बताया कि पाकिस्तानी हैंडल्स ‘पोस्ट टेंपर्ड’ तकनीक का इस्तेमाल करके पुराने फोटो और वीडियो को तोड़-मरोड़कर मौजूदा हालात से जोड़ रहे हैं। उदाहरण के लिए, 2019 के बालाकोट हमले की तस्वीरों को हालिया हमले के रूप में वायरल किया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सैकड़ों मिसाइल हमलों और हवाई हमलों के झूठे दावे वायरल हो रहे हैं, जैसे “पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों पर ड्रोन हमला किया” या “भारत ने लाहौर को तबाह कर दिया।” इन दावों की कोई सच्चाई नहीं है।
पाकिस्तानी मीडिया ने 2016 के एक सैन्य अभ्यास के वीडियो को हाल की घटना बताकर प्रसारित किया, जिसे भारत के विदेश मंत्रालय ने गलत ठहराया। 8 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ऐसी हरकतें तनाव बढ़ाने वाली हैं और इनके पीछे भ्रामक प्रचार की मंशा है। भारत सरकार ने सोशल मीडिया पर फैल रही इन फर्जी खबरों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को ऐसे कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया है।सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल भरोसेमंद न्यूज सोर्स से ही जानकारी लें और ऐसी खबर को न फैलाएं।
भारत और पाकिस्तान के नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर खबर पर भरोसा न करें। PIB फैक्ट चेक, AFP फैक्ट चेक जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से खबर की पुष्टि करें और किसी भी संदिग्ध खबर को न फैलाएं। इस संवेदनशील समय में अफवाहें फैलाना देश की सुरक्षा और शांति के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए, सतर्क रहना और जिम्मेदारी से व्यवहार करना बेहद जरूरी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत ने पाक के झूठे दावों की पोल खोली, भारत ने सभी ड्रोन हमले नाकाम किए
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.