Home काम की खबर जानकारी दून अस्पताल में ढाई साल की बच्ची इन्फ्लुएंजा-ए और एच-1 एन-1 पॉजिटिव

दून अस्पताल में ढाई साल की बच्ची इन्फ्लुएंजा-ए और एच-1 एन-1 पॉजिटिव

0
DOON LATEST INFLUENZA A VIRUS NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: राजधानी देहरादून में एक ढाई साल की बच्ची इन्फ्लुएंजा-ए और एच-1 एन-1 पॉजिटिव (DOON LATEST INFLUENZA A VIRUS NEWS) पाई गई है। फिलहाल बच्ची को दून अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट जारी की गई है। दून अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची बच्ची इन्फ्लुएंजा पॉजिटिव और एच-1 एन-1 पॉजिटिव भी है। इन दिनों बच्चों के साथ ही बुजुर्ग भी इन्फ्लुएंजा-ए, एच-1 एन-1 और एच-3 एन-2 पॉजिटिव आ रहे हैं।

DOON LATEST INFLUENZA A VIRUS NEWS
DOON LATEST INFLUENZA A VIRUS NEWS

DOON LATEST INFLUENZA A VIRUS NEWS: क्या है इन्फ्लुएंजा और इसके लक्षण 

एक तरह का मौसमी फ्लू है, जिसे आमतौर पर नाक, गले और फेफड़ों में होने वाले संक्रमण के रूप में जाना जाता है। यह संक्रमण इन्फ्लुएंजा नामक वायरस की वजह से होता है। (DOON LATEST INFLUENZA A VIRUS NEWS) इसके लक्षण बुखार, सिर दर्द, आँखों में दर्द, गले में खराश,  मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, थकान और कमजोरी, बहती या भरी हुई नाक, सूखी और लगातार खांसी ठंड लगना, पसीना आना, उल्टी और दस्त (बच्चों में ज्यादा)।

ये भी पढिए-

STATE LEVEL YOUTH FESTIVAL 2024

सीएम धामी ने 5 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version