Home उत्तरकाशी यहां डीएम और सीएमओ ने भी लगवाई कोविड प्री-कोशन बूस्टर डोज…

यहां डीएम और सीएमओ ने भी लगवाई कोविड प्री-कोशन बूस्टर डोज…

0

स्वास्थ्य कर्मियों के बाद इस जिले में अफसरों और कार्मिकों को भी लग रही बूस्टर डोज


उत्तरकाशी (संवाददाता-विनीत कंसवाल): आज मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में उत्तरकाशी डीएम मयूर दीक्षित व मुख्य चिकित्साधिकारी ने कोविड की प्री-कोशन डोज लगवाई गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दी गयी । जिलाधिकारी ने आम जनमानस को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत सभी पात्र लाभार्थी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपनी दोनों डोज अवश्य लगवायें एवं भारत सरकार के दिशा – निर्देशों के अनुपालन में हेल्थ वर्कर , Frontline वर्कर एवं 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के लोग जो को – मार्विड हों , बूस्टर-प्री-कोशन डोज अवश्य लगवायें। इसके अतिरिक्त उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में तैनात कार्मिकों को निर्देश दिये है कि कोविड की दोनों डोज अवश्य लगवायें।

devbhoomi

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की गई कि कोविड के हल्के लक्षण होने पर भी वे अवश्य कोविड का टेस्ट करवाएं। जिलाधिकारी ने प्री-कोशन डोज लगवाने के उपरान्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में स्थापित आक्सीजन प्लांट कार्डिक केयर यूनिट एवं डाइलिसिस सेंटर आदि से संबंधित विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली।

Exit mobile version