/ Oct 15, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
2022 में उन्हें कैंसर का पता चला था। हालांकि, एक समय उन्होंने इस पर काबू पा लिया था और फिर से काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में उनकी सेहत फिर से बिगड़ गई। अतुल परचुरे मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं के कारण दर्शकों के दिलों में बसे हुए थे। वे उन गिने-चुने कलाकारों में से थे जिन्होंने थिएटर, सिनेमा और टीवी, तीनों माध्यमों में सफलता हासिल की। हाल ही में उन्होंने थिएटर ड्रामा ‘सुरचली पिल्लई’ में काम करने की घोषणा की थी, जो 22 सितंबर से शुरू हुआ था। (DHONDU JUST CHILL)
अतुल परचुरे का जन्म 30 नवंबर 1966 को पुणे में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि वे एक्टर बनेंगे। अतुल ने ‘स्वास’, ‘हलाल’ और ‘ये है मुंबई मेरी जान’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ‘बिल्लू’ फिल्म में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी और ‘पार्टनर’ में सलमान खान और ‘ऑल द बेस्ट’ में अजय देवगन के साथ भी नजर आए थे। टीवी की बात करें तो अतुल ने ‘आरके लक्ष्मण की दुनिया’, ‘द कपिल शर्मा शो’, ‘भागो मोहन प्यारे’, और ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया था।
मलयालम अभिनेता बैजू संतोष गिरफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
अतुल परचुरे ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ में धोंदू का रोल निभाया था। जिसमें उनके साथ काम कर चुके साथी कलाकर संजय मिश्र ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा- “Dhondu इतनी भी जल्दी क्या थी जाने की, अब मैं किस से बोलूंगा Just Chill”।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.