/ Nov 24, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DHARMENDRA: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार दोपहर मुंबई में उनके निवास पर निधन हो गया। 89 वर्ष की उम्र में लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। सुबह करीब 11 बजे उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि के साथ ही भारतीय फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्मी दुनिया में छह दशक से अधिक लंबे और ऐतिहासिक करियर के चलते उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रिय अभिनेताओं में गिना जाता है।

हाल के दिनों में उनकी सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ती गई थीं। 10 नवंबर को उन्हें मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई गई। 12 नवंबर को उन्हें छुट्टी दी गई, लेकिन घर लौटने के बाद पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत बार-बार बिगड़ रही थी। सोमवार सुबह स्थिति गंभीर हुई और कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर सुबह एम्बुलेंस के उनके घर पहुंचने की वीडियो वायरल हुई, जिसके बाद चिंताएं और बढ़ गई थीं।

धर्मेंद्र के निधन के बाद मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की तैयारियाँ की गईं। दोपहर में उनका पार्थिव शरीर वहाँ ले जाया गया, जहाँ पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल, बेटा सनी देओल, बॉबी देओल सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। फिल्म उद्योग से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान सहित कई कलाकार अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे। श्मशान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी और परिवार ने मीडिया व प्रशंसकों से गोपनीयता बनाए रखने की अपील की।

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1960 में “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की और धीरे-धीरे वह हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय हीरो बन गए। “शोले”, “चुपके-चुपके”, “सत्यकाम”, “अनुपमा”, “दो बिल्लियों की कहानी”, “धरम वीर” और “सीता और गीता” जैसी फिल्मों ने उन्हें बेमिसाल लोकप्रियता दिलाई। अपने करियर में वे 300 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहे और एक्शन से लेकर कॉमेडी तथा गंभीर अभिनय तक हर शैली में अपनी मजबूत पहचान बनाई।

धर्मेंद्र का निजी जीवन भी चर्चा में रहा। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें सनी और बॉबी देओल सहित दो बेटियाँ हुईं, जबकि हेमा मालिनी से ईशा और अहाना देओल का जन्म हुआ। अभिनय के अलावा उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और 2004 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता। 2024 में वे आखिरी बार फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” में नजर आए थे। उनकी आगामी फिल्म “इक्कीस” भी चर्चा में थी। उनके निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर #DharmendraDeath तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

गोवा में IFFI 2025 का हुआ उद्घाटन, पणजी में दिखी सांस्कृतिक विरासत और सिनेमा की झलक
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.