/ Aug 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

धराली में रेस्क्यू मिशन सुपर एक्टिव, फंसे लोगों को हेली से सुरक्षित निकाला जा रहा

DHARALI RESCUE: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने और भूस्खलन से हुई भारी तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य आज दूसरे दिन भी लगातार जारी हैं। भारतीय सेना, ITBP, NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें प्रभावित इलाकों में युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। खराब मौसम, टूटे रास्ते और संचार बाधाओं के बावजूद टीमें फंसे लोगों को निकालने और ज़रूरी मदद पहुंचाने में जुटी हैं।

DHARALI RESCUE
DHARALI RESCUE

DHARALI RESCUE: अब तक कुल 274 लोगों को रेस्क्यू किया गया

प्रभावित क्षेत्रों में फंसे अन्य राज्य के लोगों को चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून सुरक्षित लाया जा रहा है, आपदा में फंसे अब तक कुल 274 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों शामिल हैं। लगातार हो रही बारिश, गंगनानी के पास पुल का बह जाना और कई जगहों पर रास्तों का टूट जाना रेस्क्यू ऑपरेशन को मुश्किल बना रहे हैं। मौसम की स्थिति खराब होने के कारण सड़क मार्ग से धराली और हर्षिल तक पहुंचना मुश्किल है, इसलिए ऑपरेशन पूरी तरह हवाई सेवाओं पर निर्भर है।

DHARALI RESCUE
DHARALI RESCUE

सेना और NDRF की ओर से प्रयास और तेज़ कर दिए गए हैं। सैटेलाइट फोन व अन्य उपकरणों के ज़रिए संचार व्यवस्था भी बहाल हो चुकी है। आज मौसम में सुधार के कारण हेलिकॉप्टर राहत कार्य के लिए उड़ान भर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हालात का जायज़ा ले रहे हैं और मौके पर ही राहत कार्यों की समीक्षा कर रहें हैं। आज सुबह उन्होने उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

DHARALI RESCUE
DHARALI RESCUE

स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क है। उत्तरकाशी, भटवारी, हर्षिल, देहरादून और AIIMS ऋषिकेश में कुल 270 बेड तैयार किए गए हैं, जिनमें 65 ICU बेड हैं। 25 से अधिक एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उत्तरकाशी में डटी हुई है। स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार के अनुसार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी ज़रूरी प्रबंध किए जा चुके हैं। मौसम विभाग ने 7 अगस्त को उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। एहतियातन सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं।

DHARALI RESCUE
DHARALI RESCUE

5 अगस्त को खीर गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण धराली में कई घर, होटल और होमस्टे बह गए या मलबे में दब गए। अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 70 से अधिक लोग लापता हैं। इनमें 11 सेना के जवान भी शामिल हैं। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के 16 पर्यटक भी लापता हैं। महाराष्ट्र और उत्तराखंड सरकार मिलकर इनकी तलाश कर रही हैं। राहत और बचाव कार्य हर चुनौती के बावजूद तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति में उत्तरकाशी जिला आपातकालीन ऑपरेशन सेंटर से संपर्क किया जा सकता है — 01374-222126, 01374-222722, 9456556431।

ये भी पढ़िए-

DHARALI DISASTER RESCUE
DHARALI DISASTER RESCUE

धराली आपदा: मौसम की चुनौती के बीच युद्धस्तर पर चल रहा है राहत एवं बचाव कार्य

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.