/ Aug 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

आपदा की मार झेल रहे धराली में तिरंगा फहराया गया, मृतकों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

DHARALI: उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली गाँव में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों और राहत-बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों ने समेश्वर देवता मंदिर के प्रांगण में एकत्र होकर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने ध्वजारोहण कर आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। समारोह के दौरान आपदा में अपनी जान गंवाने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

DHARALI
DHARALI

DHARALI आपदा मृतकों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

बड़ी संख्या में शामिल आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।  इस अवसर पर आपदा के असर से एकजुट होकर उबरने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने का संकल्प लिया गया। राहत और बचाव कार्यों में जुटे विभागों और विभिन्न एजेंसियों के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना भी की गई।

DHARALI
DHARALI

खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी

धराली में फिलहाल खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी है। एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का इस्तेमाल कर रही है। वहीं, हर्षिल में बनी करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी झील अब बड़े दलदल में बदल चुकी है। भागीरथी नदी के ऊपरी क्षेत्रों से बहकर आ रही गाद के कारण इसमें कई टन मलबा जमा हो गया है, जिससे मशीनों से काम करने में कठिनाई आ रही है।

ये भी पढ़िये- 

INDEPENDENCE DAY 2025
INDEPENDENCE DAY 2025

देशभर में मनाया जा रहा है आजादी का जश्न, पीएम ने लाल किले से दी देशवासियों को शुभकामनाएं

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.