/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEWALD BREVIS: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा कदम उठाते हुए साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने यह फैसला तेज़ गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लिया है। ब्रेविस को बतौर रिप्लेसमेंट चुना गया है। खास बात यह है कि चेन्नई के पास एक विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट खाली था, जिससे उन्हें ब्रेविस को शामिल करने का मौका मिला। यह डील सीएसके के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है क्योंकि ब्रेविस को दुनिया भर में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा माना जाता है।
ब्रेविस का बेस प्राइस पिछले साल की नीलामी में 75 लाख रुपये था, लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें सीधा 2.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रेविस अब तक 81 टी20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 1787 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट करीब 145 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन है। उन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और दो मैचों में हिस्सा लिया है। आईपीएल में भी वह पहले मुंबई इंडियंस की ओर से 10 मुकाबले खेल चुके हैं। इसके अलावा वह MLC और SA20 में मुंबई इंडियंस की सहयोगी टीमों के लिए भी खेलते हैं।
2023 के SA20 टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 291 रन बनाए थे और 184.17 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे तेज़ रन बनाने वालों में शामिल रहे। उन्होंने MI केपटाउन को उसका पहला खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था। ब्रेविस इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। घरेलू टीम टाइटन्स के लिए उन्होंने हाल ही में लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास दोनों फॉर्मेट में लगातार अच्छे रन बनाए हैं। SA20 के इस साल के सीजन में भी वह टॉप 10 रन स्कोररों में शामिल रहे और सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट के साथ सबका ध्यान खींचा।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ब्रेविस इस सीजन में दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं। इससे पहले टीम ने रुतुराज गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया था। चेन्नई इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसने अब तक केवल दो ही मुकाबले जीते हैं। ऐसे में डेवाल्ड ब्रेविस जैसे आक्रामक खिलाड़ी की एंट्री से टीम को नई ताकत मिल सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
IPL 2025 में संदीप शर्मा ने बना दिया अनोखा रिकॉर्ड, एक ओवर में फेंक डाली इतनी गेंद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.