दिल्ली के 100 स्कूलों में बम होने की धमकी का ई-मेल, जांच एजेंसियां सक्रिय  

0
134
DELHI SCHOOL BOMB THREAT NEWS
DELHI SCHOOL BOMB THREAT NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज सुबह दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम होने की धमकी भरा एक ई-मेल (DELHI SCHOOL BOMB THREAT NEWS) आया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार ये ई-मेल एक ही आईडी से भेजी गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये ई-मेल किसी रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजा गया था। ई-मेल मिलने के बाद से जमंच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। फिलहाल इन सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गई हैं। स्कूलों में बम ढूंढा जा रहा है। इसके अलावा ई-मेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

DELHI SCHOOL BOMB THREAT NEWS
DELHI SCHOOL BOMB THREAT NEWS
DELHI SCHOOL BOMB THREAT NEWS: करीब 100 स्कूलों को मिला ई-मेल

दिल्ली के ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट, DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी और एमिटी साकेत और अन्य स्कूलों को धमकी मिली हैं। इस मामले में गृह मंत्रालय ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले में कार्रवाई कर रही हैं। प्रसाशन के अनुसार ये झूठी धमकी हो सकती है।(DELHI SCHOOL BOMB THREAT NEWS)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज