/ Jan 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून से महाकुंभ के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू, ये है समय और किराया

DEHRADUN MAHAKUMBH TRAIN SCHEDULE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री सफर कर सकते हैं। इसमें दो सामान्य कोच, 12 स्लीपर कोच और एक-एक एसी थर्ड व एसी सेकेंड कोच शामिल हैं। उत्तर रेलवे मंडल ने महाकुंभ मेले के लिए देहरादूनवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है।

DEHRADUN MAHAKUMBH TRAIN SCHEDULE
DEHRADUN MAHAKUMBH TRAIN SCHEDULE

DEHRADUN MAHAKUMBH TRAIN SCHEDULE: ये है समय और किराया 

देहरादून से फाफामऊ (प्रयागराज के पास) तक का किराया अलग-अलग श्रेणियों में तय किया गया है। एसी द्वितीय के लिए 1,950 रुपये, एसी तृतीय के लिए 1,380 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 510 रुपये और सामान्य श्रेणी के लिए 204 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन देहरादून से फाफामऊ तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी, जबकि वापसी का सफर 15 घंटे का होगा। ट्रेन की औसत रफ्तार देहरादून से 48.71 किलोमीटर प्रति घंटा और फाफामऊ से 50.88 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। 733 किमी लंबे इस सफर में 18 बोगियों वाली ट्रेन में यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

DEHRADUN MAHAKUMBH TRAIN SCHEDULE
DEHRADUN MAHAKUMBH TRAIN SCHEDULE

ये है पूरा शेड्यूल

दून-फाफामऊ एक्सप्रेस 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं, फाफामऊ से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS
UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में 5399 प्रत्याशी मैदान में, 47 की निर्विरोध जीत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.