देहरादून में बिल्डिंग से कूदकर बिल्डर ने दी जान, सुसाइड नोट में हुए कई खुलासे

0
14
DEHRADUN BUILDER SUICIDE
DEHRADUN BUILDER SUICIDE

DEVBHOOMI NEWS DESK: देहरादून में एक नामी बिल्डर एसएस साहनी उर्फ बाबा साहनी ने राजपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या (DEHRADUN BUILDER SUICIDE)  कर ली। शुरुआती जानकारी के अनुसार वो काफी दिनों से काम के सिलसिले में डिप्रेशन में थे। इस घटना के बाद उनके परिजन उन्‍हें मैक्स अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार बिल्डर को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

DEHRADUN BUILDER SUICIDE
DEHRADUN BUILDER SUICIDE

DEHRADUN BUILDER SUICIDE: सुसाइड नोट में हुए कई खुलासे

बिल्डर के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। रेसकोर्स निवासी सतेंद्र सिंह साहनी के देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपेड व दूसरा राजपुर रोड पर प्रोजेक्ट चल रहे थे। इन प्रोजेक्ट पर उनकी कम्पनी साहनी इंफ्रास्ट्रक्चर काम कर रही थी। सुसाइड नोट के अनुसार उन्होंने आत्महत्या के लिए दो अन्य बिजनेसमैन को जिम्मेदार ठहराया है। नोट के अनुसार इनका संबंध साउथ अफ्रीका से भी है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज