/ Nov 24, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में बर्ड-हिट की घटना, 186 यात्री और क्रू सुरक्षित

DEHRADUN AIRPORT: जॉली ग्रांट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार शाम उस समय सतर्कता की स्थिति बन गई, जब मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-5032 लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई। लगभग 6:45 बजे हुए इस हादसे में विमान के नोज सेक्शन को नुकसान पहुँचा, हालांकि विमान में सवार सभी 186 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित रहे। पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को स्थिति की जानकारी दी और विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

DEHRADUN AIRPORT
DEHRADUN AIRPORT

DEHRADUN AIRPORT:पूरे विमान का तकनीकी निरीक्षण

घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने रनवे की विस्तृत जाँच शुरू कर दी। पूरे विमान का तकनीकी निरीक्षण किया गया है और क्षतिग्रस्त नोज को ध्यान में रखते हुए प्रभावित विमान को अस्थायी रूप से ग्राउंडेड कर दिया गया है। हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी है, जबकि इंडिगो यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों और ठहरने की सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर करीब 4:30 बजे रवाना हुआ था।

DEHRADUN AIRPORT
DEHRADUN AIRPORT

लैंडिंग से कुछ क्षण पहले अचानक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद टक्कर की पुष्टि हुई। यात्रियों के अनुसार, पायलट और केबिन क्रू ने अत्यंत शांतिपूर्वक स्थिति संभाली, जिससे किसी तरह की घबराहट नहीं हुई। मेडिकल टीम भी तुरंत तैनात की गई, हालांकि किसी यात्री को उपचार की आवश्यकता नहीं पड़ी। देहरादून हवाई अड्डा हिमालयी क्षेत्र के समीप होने के कारण पक्षियों की गतिविधि वाला संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। पिछले कुछ महीनों में यहाँ पक्षी टक्कर की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। अक्टूबर 2025 में भी इंडिगो की एक उड़ान को टेकऑफ के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिसके बाद दो अन्य उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया था।

ये भी पढ़िए-

CM DHAMI AND IAS OFFICERS
CM DHAMI AND IAS OFFICERS

CM धामी की अध्यक्षता में IAS अधिकारियों की अनौपचारिक बैठक, प्रशासन को तेज और पारदर्शी बनाने का आह्वान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.