Home Crime साइबर ठगों ने बुजुर्ग से इस तरह लूट लिए पौने 2 लाख,...

साइबर ठगों ने बुजुर्ग से इस तरह लूट लिए पौने 2 लाख, सतर्क रहें!

0

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: उत्तराखंड में आए दिन cyber fraud के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर फ्रॉड का ताजा शिकार देहरादून के एक बुजुर्ग हुए है। साइबर ठगों ने Patanjali Yogpeeth  में इलाज के नाम पर राय सिंह नामक बुजुर्ग से 10.85 लाख रुपये की ठगी कर ली| पतंजलि योगपीठ में इलाज करवाने का झांसा देकर बुजुर्ग को ढिकह दिया गया है| पीड़ित की तहरीर देने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|

cyber fraud news:पतंजलि योगपीठ का सलाहकार बताकर की ठगी

सरस्वती एन्क्लेव निवासी राय सिंह रावत ने शिकायत की थी कि उन्हें Patanjali Yogpeeth  में इलाज कराना था। इसलिए इंटरनेट पर योगपीठ की वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने जानकारी लेनी चाही। राय सिंह को 17 मई को आचार्य गोपाल पाण्डेय नामक व्यक्ति का वाट्सएप पर कॉल व मैसेज आया। फोन करने वाले ने खुद के पतंजलि का सलाहकार होने का दावा किया और इलाज के लिए राय सिंह से 78,300 रुपये ले लिए। गोपाल पांडे नाम के शख्स ने राय सिंह को बताया कि एक हफ्ते बाद पतंजलि में उनके रहने का इंतजाम किया गया है|

ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Crime News
यहां मिले मानव शरीर के अंग, जांच में जुटी पुलिस

उसके बाद फोन करने वाले ने राय सिंह से 20 मई को 35 हजार रुपये, 22 मई को 32 हजार रुपये व 40 हजार रुपये मेडिकल जांच या अन्य खर्च के नाम पर जमा कराने को कहा| राय सिंह को उस समय शक हुआ जब कॉलर ने उनसे और पैसे जमा करने को कहा। बाद में  राय सिंह को एक परिचित के माध्यम से पतंजलि में पते के बारे में पता चला, और तभी उन्हें पता चला कि पतंजलि में कोई अग्रिम भुगतान नहीं होता है। तभी उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें बेवकूफ cyber fraud news बनाया गया है। कुल मिलाकर बुजुर्ग के साथ एक लाख पचासी हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

रायपुर थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के अनुसार बुजुर्ग ने cyber fraud news साइबर थाने में तहरीर दी है| पुलिस द्वारा जांच के बाद पीड़िता की तहरीर के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|

रील्स बनाने वाले सावधान! अब यहां पर रील्स बनाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version