75000 की घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, विजिलेन्स ने की कार्यवाई

CORRUPT AC GST CAUGHT

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड विजिलेंस टीम ने आज देहरादून में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी शशिकांत दुबे को 75000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा (CORRUPT AC GST CAUGHT) है। बता दें कि घूसखोर शशिकांत दुबे ने एक रेस्टोरेंट संचालक से 75000 की माँग की थी। इसी दौरान विजिलेंस ने असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से हुई है। इसके अलावा कैनाल रोड स्थित दुबे के घर पर भी विजिलेंस ने छापा मारा है।

CORRUPT AC GST CAUGHT
CORRUPT AC GST CAUGHT

CORRUPT AC GST CAUGHT: सीएम ने की कड़ी निंदा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले की इसकी कड़ी निंदा की है। सीएम ने बताया कि राज्य में भ्रष्टाचार रोकने के लिए उत्तराखंड में 1064 नंबर की शुरुआत की गई है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से रिश्वत मानता है। तो वह उसकी शिकायत 1064 हेल्पलाइन नंबर पर कर सकता है। शिकायत करने वाले की जानकारियाँ गुप्त रखी जाएंगी।

ये भी पढिए-

CM DHAMI MEETS PM MODI
CM DHAMI MEETS PM MODI

सीएम धामी ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर की बात चीत

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज