पहाड़ में यहां दी कोरोना ने दस्तक, एक साथ मिले इतने पॉजिटिव, रहें सावधान!

0
67

पिथौरागढ़(संवाददाता- मनीष): पिथौरागढ़ जनपद मे कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। एंटीजन टेस्ट मे 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उनकी आरटीपीसीआर जॉच के लिए सैम्पल भेज दिए गया हैं। जिन जगहों पर कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहें है उन जगहों को जिला प्रशासन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर विचार कर रहा है। आशीष चौहान जिलाधिकारी ने बताया कि बीते दिनों अलग- अलग जगहों से 6 केसेज आए है, मै रोज मॉनिटरिंग कर रहा हूं, हमने सैम्पलिंग का साइज बढ़ा रखा है, जिस कारण केसेज सामने आ रहै है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता पड़ेगी तो हम वो भी करेंगे।

डाँ एच.एस.हृयांकी मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया 6 केस एंटिजन टेस्ट मे आए है। जिन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है, सीमा पर हमने टेस्टिंग टीम लगा रखी है, चंपावत जिले मे टेस्टिंग हो जाने से यंहा हमें संख्या कम मिल रही है। 140 बैड का डेडिकेटेड अस्पताल बना रखा है, आईसोलेशन बैड के 691 का बेस अस्पताल और पेरी- फैरी मे कही दस कही बीस बैड का अस्पताल तैयार है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here