उत्तराखंड में फिर बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, देखें आज कितने आए नए संक्रमित

0
203

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। आज मंगलवार को उत्तराखंड में 60 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले पहले से ही देहरादून में सामने आ रहे हैं। आज भी देहरादून में 37 नए केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोरोना से पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

corona

देखें एक नजर आज जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन पर….

उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामलेः-60
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचाः- 93834
उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीजः- 89910
उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केसः-314
एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर
देहरादून-37
हरिद्वार-08
पौड़ी-01
उतरकाशी-01
टिहरी-02
रुद्रप्रयाग-00
नैनीताल-09
चमोली-00
पिथौरागढ़-01
उधमसिंहनगर-01
बागेश्वर-00
चंपावत-00
अल्मोड़ा-00

corona2