/ Jan 02, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने किया बुक्सा राजा जगतदेव की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण, गदरपुर को दी विकास कार्यों की सौगात

CM DHAMI GADARPUR: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रोशनपुर डलबाबा में बुक्सा जनजाति समाज के आराध्य और वीरता के प्रतीक राजा जगतदेव की प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार जनजातीय समाज के उत्थान और उनके महापुरुषों के सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बुक्सा समाज की संस्कृति और इतिहास को याद किया गया।

CM DHAMI GADARPUR: दलबाबा मंदिर और सड़कों की बदलेगी सूरत

प्रतिमा अनावरण के साथ ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए तीन बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने ग्राम सभा रोशनपुर स्थित श्री डलबाबा मंदिर परिसर के सुधारीकरण का ऐलान किया। इसके तहत मंदिर परिसर में चहारदीवारी (बाउंड्री वॉल), टीनशेड, फर्श और श्रद्धालुओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा, क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण की घोषणा की गई। इसमें ग्राम बलरामनगर से खेमपुर तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क और ग्राम सीतापुर से एएनके इंटर कॉलेज तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शामिल है।

CM DHAMI GADARPUR
CM DHAMI GADARPUR

त्याग और वीरता के प्रतीक थे राजा जगतदेव

सीएम धामी ने राजा जगतदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें त्याग, वीरता और धर्मनिष्ठा का अनुपम उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम केवल एक प्रतिमा के अनावरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बुक्सा जनजाति की उस गौरवशाली परंपरा और बलिदान को नमन करने का दिन है, जिसे राजा जगतदेव ने स्थापित किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा जगतदेव ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। उनका जीवन केवल वीरता की कहानी नहीं है, बल्कि यह स्वाभिमान और आस्था की उस अदम्य शक्ति का प्रतीक है, जो आज भी समाज को प्रेरणा देती है।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND LABOUR WELFARE
UTTARAKHAND LABOUR WELFARE

सीएम धामी ने श्रमिकों को दी बड़ी सौगात, 4224 लाभार्थियों के खातों में डीबीटी से भेजी धनराशि

CM DHAMI GADARPUR: बुक्सा संस्कृति के संरक्षण पर सरकार का जोर

मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और कोटद्वार सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में निवास करने वाले बुक्सा जनजाति के लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में भी बुक्सा समाज ने अपनी संस्कृति, परंपरा और आत्मसम्मान को जीवित रखा है, जो कि प्रशंसनीय है। राज्य सरकार जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। सरकार न केवल उनकी संस्कृति और इतिहास के दस्तावेजीकरण पर काम कर रही है, बल्कि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रोजगार की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ योजनाएं चला रही है। (CM DHAMI GADARPUR)

CM DHAMI GADARPUR
CM DHAMI GADARPUR

CM DHAMI GADARPUR: नई पीढ़ी के लिए शोध की आवश्यकता

मुख्यमंत्री धामी ने इस बात पर विशेष बल दिया कि राजा जगतदेव जैसे महानायकों की गाथाएं केवल किस्से-कहानियों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजा जगतदेव की गौरवगाथा पर विस्तृत शोध कार्य किए जाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन और संघर्षों को जान सकें और उनसे प्रेरणा ले सकें। इतिहास के पन्नों में ऐसे वीरों को उचित स्थान दिलाना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब युवा अपनी संस्कृति और इतिहास पर गर्व करेंगे, तभी एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा।

अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

वर्चुअल अनावरण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर भी उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ और दायित्वधारी मंजीत सिंह राजू विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी (DM) नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। स्थानीय लोगों ने राजा जगतदेव की प्रतिमा स्थापित होने और विकास कार्यों की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। (CM DHAMI GADARPUR)

ये भी पढ़िए-

JOSHIMATH ARMY CAMP FIRE
JOSHIMATH ARMY CAMP FIRE

चमोली के जोशीमठ में सेना के कैंप में लगी आग, कई स्टोर जले, तेज हवा की वजह से फैली आग

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.