बूढ़ाकेदार में बादल फटने से बालगंगा में आई बाढ़, मलबे में मां बेटी जिंदा दफन

Cloudburst in Tehri

DEVBHOOMI NEWS DESK: टिहरी के भिलगंना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बादल फटने (Cloudburst in Tehri) से बाल गंगा नदी में भारी बाढ़ आ गई। इसके कारण गेंवाली,तोली, जखाणा, विसन, तिनगढ और बूढ़ाकेदार में कृषि भूमि बह गई। यहाँ पर बूढ़ाकेदार के तोली गांव में शुक्रवार रात भूस्खलन होने से मां बेटी जिंदा दफन हो गए हैं। महिला के पति वीरेंद्र लाल ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस दर्दनाक हादसे में सरिता देवी (37) पत्नी वीरेंद्र लाल,अंकिता (15) पुत्री वीरेंद्र लाल भूस्खलन के मलबे में दब गए। एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से सरिता देवी और बच्‍ची अंकिता का शव बरामद कर लिया है।

Cloudburst in Tehri
Cloudburst in Tehri

Cloudburst in Tehri: बादल फटने से बाल गंगा नदी में बाढ़ 

शुक्रवार को भी बूढ़ाकेदार में एक मकान भी बाढ़ से बह गया। भारी बारिश के बीच घर में रहने वाले ग्रामीणों ने किसी तरह रात को भागकर जान बचाई। बाढ़ के कारण यहाँ विनयखाल- जखाना मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा भी बह गया है। बूढ़ाकेदार और आस पास के क्षेत्र के कई गांवों की बिजली आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई और कई गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज