/ Sep 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CBSE TENTATIVE EXAM 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए संभावित डेटशीट जारी कर दी है। यह डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है, जिससे छात्र अपनी तैयारी की योजना बना सकेंगे। परीक्षाएं फरवरी 2026 से शुरू होकर जुलाई तक चलेंगी। इस बार कक्षा 10वीं के छात्रों को दो चरणों में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है, जो छात्रों को लचीलापन और विकल्प प्रदान करने पर जोर देती है।
सीबीएसई की इस संभावित डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित होंगी। ज्यादातर विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही सत्र में होगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि यह डेटशीट फिलहाल अस्थायी है और स्कूलों द्वारा अंतिम उम्मीदवार सूची जमा करने के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है। इस परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र शामिल होंगे।
कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए यह व्यवस्था राहत लेकर आई है। बोर्ड ने 2025-26 सत्र से दो बार परीक्षा देने का विकल्प लागू किया है। पहला चरण 17 फरवरी 2026 से 9 मार्च 2026 तक होगा और इसमें सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। दूसरा चरण 15 मई 2026 से 1 जून 2026 तक आयोजित होगा, जिसमें छात्र तीन विषयों तक में सुधार के लिए बैठ सकते हैं। दोनों चरणों में से बेहतर अंक अंतिम रूप से माने जाएंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना और छात्रों को एक और अवसर देना है। इस चरण में लगभग 26.60 लाख छात्रों की भागीदारी होगी।
17 फरवरी को गणित स्टैंडर्ड और गणित बेसिक की परीक्षा होगी। 21 फरवरी को इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, 24 फरवरी को भाषा, 25 फरवरी को साइंस, 27 फरवरी को कंप्यूटर एप्लिकेशन, 28 फरवरी को संस्कृत, 2 मार्च को हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी, 5 मार्च को पेंटिंग और 7 मार्च को सोशल साइंस की परीक्षा आयोजित होगी। 10वीं के छात्रों के लिए दूसरा चरण मई-जून 2026 में होगा। 15 मई को गणित स्टैंडर्ड और गणित बेसिक की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि 16 मई से 1 जून के बीच कम्पार्टमेंटल विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस चरण में छात्र तीन विषयों तक सुधार परीक्षा दे सकते हैं।
17 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, 18 फरवरी को PE, 20 फरवरी को फिजिक्स, 21 फरवरी को बिजनेस, 23 फरवरी को साइकोलॉजी, 24 फरवरी को स्टडीज, 26 फरवरी को जियोग्राफी, 27 फरवरी को पेंटिंग, 28 फरवरी को केमेस्ट्री, 3 मार्च को लीगल स्टडीज, 6 मार्च को म्यूजिक, 9 मार्च को गणित, 12 मार्च को इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर, 14 मार्च को होम साइंस, 16 मार्च को हिंदी, 17 मार्च को भाषा, 18 मार्च को इकोनॉमिक्स, 23 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 25 मार्च को कंप्यूटर साइंस और बायोलॉजी, 28 मार्च को एकाउंटेंसी, 30 मार्च को हिस्ट्री, 4 अप्रैल को सोशियोलॉजी और 9 अप्रैल को संस्कृत कोर की परीक्षा होगी।
UKSSSC पेपर लीक मामले की SIT करेगी जांच, सेक्टर मजिस्ट्रेट निलंबित, जानिए लेटेस्ट अपडेट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.