पठानकोट बम ब्लास्ट के आरोपियों को शरण देने वाले चार लोग दबोचे

0
230

उत्तराखंड एसटीएफ ने की कार्रवाई, पिछले साल नवंबर में हुए थे बम ब्लास्ट

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड एसटीएफ ने पिछले साल नवंबर में हुए बम ब्लास्ट के आरोपियों को शरण देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर 2021 में पंजाब के नवांशहर, पठानकोट और लुधियाना में आतंकी विस्फोट की वारदातें हुई थीं। इन वारदातों की सुरागकसी पर उत्तराखंड एसटीएफ ने यह बड़ी कारवाई की है। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऊधमसिंह नगर जिले से चार आरोपियों को दबोचा है।

पकड़े गए चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल बरामद की गई है तथा इनके द्वारा अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद की गई है। जिनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देने और लाने ले जाने के लिए उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इंटरनेट व व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे।

stf 1

गिरफ्तार आरोपी….
1- शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह (26 साल) निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना कैलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंह नगर
2- हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह (24 साल) निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना कैलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंह नगर
3- गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह (24 साल) निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर यूपी, हाल निवासी संधू ढाबा बाजपुर
4- अजमेर सिंह मंड उर्फ लाडी पुत्र स्व. गुरवेल सिंह (30 साल) निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंह नगर

YOU MAY ALSO LIKE

गौरतलब है कि पंजाब के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना में आतंकी विस्फोट की घटनाओं के संबंध में गोपनीय सूचना उत्तराखंड एसटीएफ को मिली थी। जिसके अनुसार इन ब्लास्ट करने वाले आरोपियों को ऊधमसिंहनगर के चार लोगों ने अपने यहां शरण दी। यह सुराग मिलने पर उत्तराखंड एसटीएफ की विभिन्न टीमों ने जनपद ऊधमसिंह नगर के पंतनगर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी और साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को इनके द्वारा शरण दी जा रही थी। यह दोनों आतंकी वारदातें नवंबर 2021 में पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में हुईं थी। जिसमें बम ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस ने छह लोगों को अरेस्ट भी किया था। इनमें से एक प्रमुख आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखंड में शरण लिये जाने की सूचना मिल रही थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन दिन तक इस सुरागकसी पर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मंड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लो को ऊधमसिंहनगर के पंतनगर क्षेत्र से दबोचा गया।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here