/ Dec 24, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

BORDER 2: जून में आधिकारिक रूप से ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा के बाद फैंस बेहद उत्साहित हो गए थे। अब फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है, और इसके निर्माता फिल्म सेट से पहली तस्वीर साझा की है, जिसमें क्लैपबोर्ड भी नजर आ रहा है। निर्माता ने लिखा, “बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है! सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ, यह फिल्म अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित की जा रही है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का बेहतरीन मिश्रण होगा। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है!”

BORDER 2
BORDER 2

BORDER 2 में देशभक्ति और साहस की कहानी

बता दें कि यह फिल्म 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर‘ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म में सुनील देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुणीत इस्सर जैसे अभिनेता थे। ‘बॉर्डर 2’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे. पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं।  निर्माताओं के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ में देशभक्ति और साहस की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें अपूर्व एक्शन, सशक्त ड्रामा और भावनात्मक गहराई का सम्मिलन होगा। अनुराग सिंह ने पहले ‘केसरी’, ‘पंजाब 1984’, ‘जट्ट एंड जुलेत’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा!’ जैसी फिल्में निर्देशित की हैं।

ये भी पढिए-

AMBANI FAMILY EVENT
AMBANI FAMILY EVENT

अंबानी कल्चरल सेंटर के आर्ट्स कैफे प्रीव्यू में सितारों का जलवा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.