/ Jan 07, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BANGLADESH T20 WORLD CUP CONTROVERSY: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कड़ा रुख अपनाया है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने टी-20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर (श्रीलंका) शिफ्ट करने की अपील की थी। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में ही खेलने होंगे। अगर बांग्लादेश टीम भारत नहीं आती है, तो उसे मैच गंवाने पड़ेंगे और उसके अंक काट लिए जाएंगे।

मंगलवार को मुंबई में एक हाई-प्रोफाइल बैठक हुई, जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पहले बीसीसीआई और फिर बीसीबी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बातचीत हुई। आईसीसी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य टीम के वेन्यू में बदलाव नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के मैच पहले ही श्रीलंका शिफ्ट किए जा चुके हैं, लेकिन बांग्लादेश के मामले में आईसीसी ने सुरक्षा इंतजामों पर भरोसा जताते हुए वेन्यू बदलने से मना कर दिया है।

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 3 जनवरी को बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। केकेआर ने उन्हें दिसंबर 2025 की नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा (अब तक 6 हत्याएं) के कारण भारत में मुस्तफिजुर के खेलने का भारी विरोध हो रहा था। इसी के बाद बीसीबी और बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल प्रसारण पर बैन लगा दिया और वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलने से मना कर दिया था।

मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हाथ से जाने के बाद कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा। मुस्तफिजुर को चोट या क्रिकेट संबंधी कारणों से नहीं हटाया गया है, इसलिए यह मामला बीमा नियमों के दायरे में नहीं आता। बांग्लादेश को अपने पहले तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ। उनका आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ होना है। अब देखना यह होगा कि आईसीसी के कड़े रुख के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला लेता है, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज एक महीना ही बचा है।

बांग्लादेश में आईपीएल प्रसारण पर बैन, T20 विश्व कप के लिए भी टीम नहीं भेजेगा BCB
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.