/ Jan 05, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

बांग्लादेश में आईपीएल प्रसारण पर बैन, T20 विश्व कप के लिए भी टीम नहीं भेजेगा BCB

BANGLADESH IPL BROADCAST BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट विवाद अब राजनयिक और प्रसारण स्तर तक पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश देने के बाद बांग्लादेश ने जवाबी कदम उठाया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश में आईपीएल 2026 के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले महीने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भेजने से भी साफ इनकार कर दिया है।

BANGLADESH IPL BROADCAST BAN
BANGLADESH IPL BROADCAST BAN

BANGLADESH IPL BROADCAST BAN

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आईपीएल के प्रसारण को रोकने का सख्त फैसला लिया है। बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी किए। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को बिना किसी ठोस या तार्किक कारण के केकेआर से बाहर निकालना बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले से बांग्लादेश के लोग बेहद आहत और आक्रोशित हैं।

BANGLADESH IPL BROADCAST BAN
BANGLADESH IPL BROADCAST BAN

BANGLADESH IPL BROADCAST BAN: मुस्तफिजुर की खरीद और हिंदू विरोधी हिंसा

पिछले महीने हुई आईपीएल की मिनी नीलामी में KKR ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही लगातार हिंसा की घटनाओं के चलते भारत में मुस्तफिजुर को आईपीएल में खिलाने का तीखा विरोध शुरू हो गया। कई राजनेताओं और कथावाचकों ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान की आलोचना की। जनभावनाओं को देखते हुए बीसीसीआई ने हस्तक्षेप किया और केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसका पालन करते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया।

BANGLADESH IPL BROADCAST BAN
BANGLADESH IPL BROADCAST BAN

टी20 विश्व कप का बहिष्कार

आईपीएल विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। रविवार को बीसीबी ने घोषणा की कि सुरक्षा और मौजूदा हालात को देखते हुए वे भारत में खेलने को तैयार नहीं हैं। बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से औपचारिक मांग की है कि उनके मैच भारत से शिफ्ट करके श्रीलंका में कराए जाएं। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने चार लीग मैचों में से तीन कोलकाता में (वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ) और एक मुंबई में (नेपाल के खिलाफ) खेलना था।

BANGLADESH IPL BROADCAST BAN
BANGLADESH IPL BROADCAST BAN

आईसीसी के सामने नई चुनौती

बांग्लादेश के इस रवैये ने आईसीसी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। यदि बांग्लादेश की मांग मानी जाती है, तो यह दूसरा मौका होगा जब किसी टीम के मैच मेजबान देश से बाहर शिफ्ट किए जाएंगे। पाकिस्तान के मैच पहले ही श्रीलंका के कोलंबो में निर्धारित हैं, यहां तक कि भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला भी वहीं होगा।  फिलहाल आईसीसी ने बीसीबी की मांग पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन जिस तरह से दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ रही है, उसे देखते हुए क्रिकेट संबंधों का सामान्य होना फिलहाल मुश्किल लग रहा है।

ये भी पढ़िए-

MUSTAFIZUR RAHMAN
MUSTAFIZUR RAHMAN

BCCI ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का दिया आदेश, KKR में हैं शामिल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.