Home Political Story पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का लंबी बीमारी के बाद भोपाल में निधन

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का लंबी बीमारी के बाद भोपाल में निधन

0
AZIZ QURESHI PASSES AWAY

DEVBHOOMI NEWS DESK: ढाई साल के कार्यकाल के लिए उत्तराखंड के राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का आज यानि शुक्रवार को भोपाल में निधन हो (AZIZ QURESHI PASSES AWAY) गया। बता दें कि 83 साल के कुरैशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुरैशी के भतीजे सूफियान अली से मिली जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत खराब चल रही थी। भोपाल के प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली।

AZIZ QURESHI PASSES AWAY
AZIZ QURESHI PASSES AWAY

AZIZ QURESHI PASSES AWAY: ढाई साल रहे राज्यपाल 

डॉ. अजीज कुरैशी करीब ढाई साल तक उत्तराखंड के राज्यपाल रहे। उनका कार्यकाल 15 मई 2012 से सात जनवरी 2015 का था। बता दें कि उनके कार्यकाल में दो कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों विजय बहुगुणा और हरीश रावत ने काम किया था। उन्होनें 2013 की आपदा के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। डॉ. कुरैशी उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश एवं मिजोरम के भी राज्यपाल रहें हैं। उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version