खाली प्लाट में छिपा रखा था शराब का जखीरा, यहां से 112 पेटी बरामद…

0
162

पुलिस ने पकडी 8.28 लाख की 115 पेटी अंग्रेजी शराब, 1 तस्कर अरेस्ट

नई टिहरी (बलवंत रावत): नई टिहरी जनपद पुलिस और एसओजी ने 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शराब की अनुमानित कीमत करीब 8.28 लाख रुपये है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री यथारू- अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

8pm

कल देर रात्रि थाना नरेंद्रनगर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या UK14CA-2139 को आगराखाल के पास रोक कर चैक किया गया तो वाहन में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा वाहन के अभियुक्त चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखा जाना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चालक की निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM बरामद की गई।

YOU MAY ALSO LIKE

प्रदेश में विगत 8 जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 पंजीकृत अभियोगों में 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12,56,791 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।

नाम पता अभियुक्तः मनोज पंत उर्फ मन्नू पुत्र गणपति प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 1 ढालवाला निकट पानी की टंकी थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल। बरामदगीः 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8पीएम ( 25 पेटी बोतल, 45 पेटी हाफ व 45 पेटी पव्वे) कीमत लगभग ₹ 8,28,000/-

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here