/ Jan 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मानहानि मामले में CM आतिशी और केजरीवाल की याचिका पर SC की सुनवाई इस दिन होगी

ARVIND KEJRIWAL: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 30 सितंबर के लिए स्थगित कर दी गई है। दोनों ने बीजेपी नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर मानहानि मामले को रद्द करने की अपील की थी, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। आतिशी और केजरीवाल की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह 30 सितंबर को दलीलें पेश करने के लिए तैयार हैं।

ARVIND KEJRIWAL
ARVIND KEJRIWAL

ARVIND KEJRIWAL: ये है पूरा मामला 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 दिसंबर 2018 को एक ट्वीट किया था, जिसमें भाजपा पर अग्रवाल समाज के वोट काटने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया। फरवरी 2020 में ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल और AAP नेताओं की टिप्पणी को मानहानिकारक करार दिया। इसके खिलाफ केजरीवाल ने 2020 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर केस खत्म करने की मांग की थी।

ये भी पढिए-

MCD STANDING COMMITTEE ELECTION
MCD STANDING COMMITTEE ELECTION

दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव को लेकर सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव

2 सितंबर 2024 को हाईकोर्ट ने ARVIND KEJRIWAL और आतिशी की याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद दोनों सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। आज इस मामले की सुनवाई स्थगित हो गई। जस्टिस ऋषिकेश रॉय और एसवीएन भट्टी की बेंच ने राजीव बब्बर की तरफ से वकील सोनिया माथुर की दलीलें सुनीं। माथुर ने कहा कि उन्हें गुरुवार को ही इस मामले की जानकारी मिली है, इसलिए वह अभी जवाब दाखिल नहीं कर सकतीं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.