ANURAG DOBHAL IN BIG BOSS 17:मूल रूप से टिहरी के हैं अनुराग

बाबू भैया के नाम से प्रसिद्ध अनुराग डोभाल मूल रूप से नई टिहरी के कुलणा गांव के रहने वाले  हैं। अनुराग ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनबाग टिहरी गढ़वाल, दूधली के डीडीएचए स्कूल और श्री गुरु राम राय स्कूल भनियावाला से प्राप्त की है। डीएवी पीजी कॉलेज से स्नातक करने के बाद अनुराग ने मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था। अनुराग वर्तमान समय में अठूरवाला देहरादून में रहते है।(ANURAG DOBHAL IN BIG BOSS 17) उनकी माता एक गृहणी हैं और पिता सरकारी स्कूल में गणित विषय के अध्यापक हैं।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज