Home ये भी जानिए नार्को टेस्ट कराने से पलटे Ankita Murder Case के आरोपी, अब इस...

नार्को टेस्ट कराने से पलटे Ankita Murder Case के आरोपी, अब इस दिन होगी सुनवाई

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर आज सुनवाई हुई। जिसमें आरोपियों ने नार्को-पॉलीग्राफ टेस्‍ट (ankita murder case hearing on narco test) कराने से फिर इनकार कर दिया है। ऐसे में न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार की न्यायालय में अगली सुनवाई की तिथि 3 जनवरी रखी गई है।

यह भी पढ़े:
bhopal pani bridge collapsed
Smart City की स्मार्टनेस पर खड़े हो रहे हैं कई सवाल! अब यहाँ गिरा पुल

ankita murder case hearing on narco test: पुलिस क्यों करवाना चाहती है नार्को टेस्ट

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों ने अपने सहमति और असहमति पत्रों (ankita murder case hearing on narco test) को वापस लिया है और यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि चार्जशीट दाखिल होने के वावजूद भी पुलिस नार्को टेस्ट क्यों कराना चाहती है? वहीं अब इस मामले में न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली तारीख तीन जनवरी रखी है।

यह भी पढ़े:
कोरोना को लेकर धामी सरकार सख्त, बैठक कर दिए ये निर्देश

गौरतलब है कि ऋषिकेश में वनंतरा रिसॉर्ट में कार्यरत अंकिता भंडारी (ankita murder case hearing on narco test) की 18 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। इसी मामले को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version