देशभर में अमूल दूध और टोल टैक्स हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम

0
347
AMUL MILK PRICE HIKE
AMUL MILK PRICE HIKE

DEVBHOOMI NEWS DESK: कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। नतीजों से पहले देशभर में अमूल दूध के दामों में बढ़ोत्तरी (AMUL MILK PRICE HIKE) हुई है। अमूल दूध आज यानि सोमवार से देश भर में 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के अनुसार दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि हुई है जिस कारण देशभर में अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी दूध के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी।

AMUL MILK PRICE HIKE
AMUL MILK PRICE HIKE

AMUL MILK PRICE HIKE: दूध के अलावा टोल टैक्स भी महंगा हुआ

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है। बीती दो जून यानी रविवार की रात 12 बजे से ये बढ़ी हुई दरें लागू हो गई है। पूरे देश में सड़क टोल शुल्क में 3-5% की वृद्धि हुई है। देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए के लिए करीब 10 रुपये टोल में वृद्धि होगी। हरिद्वार से दिल्ली जाने के लिए बहादराबाद टोल पर 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे। देहरादून से वाया भगवानपुर रुड़की होकर दिल्ली पहुंचने पांच रुपये अधिक टोल चुकाना पड़ेगा।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज