दिल्ली ब्यूरो: अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिका की दी गई रिपोर्ट पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है.मैं आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि भारत में लोगों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं.अब अमेरिका के इस बयान का जवाब भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया है. भारत का कहना है कि हमने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर US स्टेट डिपार्टमेंट 2021 की रिपोर्ट और वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी देने वाली टिप्पणियों को नोट किया है.भारत का कहना है की आपसी संबंधों में वोट बैंक की राजनीति की जा रही है. लेकिन हम आग्रह करेंगे कि प्रेरित इनपुट और पक्षपातपूर्ण विचारों के आधार पर आंकलन से बचा जाए.
अमेरिका की रिपोर्ट में क्या है?
अमेरिका ने रिपोर्ट में कहा है कि, ‘हमारा मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों को उस आध्यात्मिक परंपरा का अनुसरण करने की स्वतंत्रता हो, जो उनके लिए मायने रखती हो.’ इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों के अधिकार कैसे खतरे में हैं.उदाहरण के तौर पर भारत में, जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जहां कई धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं, वहां हम लोगों और धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ते देख रहे हैं. जिस पर भारत ने जवाब देते हुए कहा है आपसी संबंधों में वोट बैंक की राजनीति की जा रही है. लेकिन हम आग्रह करेंगे कि प्रेरित इनपुट और पक्षपातपूर्ण विचारों के आधार पर आंकलन से बचा जाए.