/ Sep 22, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AIR INDIA EXPRESS NEWS: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1086 में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने यात्रियों और चालक दल के बीच कुछ समय के लिए सनसनी फैला दी। बेंगलुरु से वाराणसी जा रही इस फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर शौचालय की तलाश में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। उड़ान के दौरान हुई इस घटना से चालक दल को कुछ देर के लिए हाईजैक का डर भी सताने लगा। यह फ्लाइट सुबह 8 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से रवाना हुई थी और दोपहर 10:27 बजे वाराणसी पहुंची।
यात्रा के बीच में एक पुरुष यात्री कॉकपिट के पास पहुंचा और दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। हालांकि, विमान में मौजूद पासकोड-नियंत्रित लॉकिंग सिस्टम की वजह से वह अंदर प्रवेश नहीं कर सका। क्रू मेंबर्स ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्री को उसकी सीट पर वापस भेज दिया। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्लाइट में सुरक्षा और सेफ्टी प्रोटोकॉल्स पूरी तरह से लागू रहे और किसी भी प्रकार से समझौता नहीं हुआ। यात्री शौचालय की तलाश में गलती से कॉकपिट एंट्री एरिया तक पहुंच गया था। एयरलाइन ने साफ किया कि लैंडिंग के बाद मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई और यह अब जांच के अधीन है।
सूत्रों के मुताबिक, यह यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था और उसने कॉकपिट का दरवाजा शौचालय समझ लिया। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश करते समय पासकोड के कुछ रैंडम अंक दबाए, जिससे बजर बज गया, लेकिन दरवाजा नहीं खुल सका। बताया जा रहा है कि यात्री अपने सात या आठ साथियों के साथ यात्रा कर रहा था। जैसे ही फ्लाइट वाराणसी पहुंची, उसे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने उसके समूह के सामान की भी दोबारा जांच की।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.