एसीएस राधा रतूड़ी को सरकार ने सौंपी एक और अहम जिम्मेदारी, देखें आदेश
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ आईएएस एसीएस राधा रतूड़ी को एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। एसीएस राधा रतूड़ी को अब अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखंड की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश के पास यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दो दिन पहले ही 31 मई 2022 को वह पद से रिटायर हुए हैं। ऐसे में खाली हुए पद की जिम्मेदारी आईएएस राधा रतूड़ी को सौंपी गई है।
आज गुरुवार को उत्तराखंड शासन के कार्मिक सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के अनुसार शासन की ओर से जनहित में आपको वर्तमान पदभार के साथ-साथ अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखंड के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।