31 मई तक खुलेंगे स्कूल-कालेज, इस दिन से पड़ेगी गर्मी की छुट्टी, ये है वजह…

0
236

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूलों में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में फेरबदल किया गया है। आज बुधवार को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी कॉलेज और विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 31 मई 2022 के बाद ही लागू किए जाएंगे।

gami ki chhutti

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विगत 12 मई 2022 को एक समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। दरअसल 31 मई 2022 को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक के सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ओर से शपथ ली जानी है। इसको देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक रहेगा। आदेश के अनुसार 31 मई 2022 तक सभी स्कूल कॉलेज विधिवत रूप से संचालित किए जाएंगे।