/ Jan 02, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

नैनीताल में काठगोदाम हाईवे पर बड़ा हादसा, कार और पिकअप की टक्कर, पांच लोग थे सवार

NAINITAL CAR ACCIDENT: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नए साल के जश्न के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पर्यटकों की कार और एक पिकअप वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसके चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और टक्कर मारने वाला पिकअप वाहन भी सड़क पर पलट गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

NAINITAL CAR ACCIDENT
NAINITAL CAR ACCIDENT

NAINITAL CAR ACCIDENT: कार और पिकअप की टक्कर

दुर्घटना 1 जनवरी 2026 की रात करीब 11:52 बजे हुई। हादसा काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार इलाके में काठगोदामलालकुआं नेशनल हाईवे (NH-109) पर हुआ। कार सवार पांचों युवक गौलापार में हाईवे किनारे एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे। उनकी कार संख्या UP25EM9391 जैसे ही खेड़ा स्थित अंबिका पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन संख्या UK04CC2905 से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, पिकअप वाहन गलत दिशा से आ रहा था या अचानक मुड़ गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

राइस मिल में काम करते हैं युवक

इस हादसे का शिकार हुए सभी पांचों युवक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रिछा-बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गई है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक का नाम 25 वर्षीय रिजवान है। वहीं, घायलों में 27 वर्षीय कार चालक सनावर रहमान, 30 वर्षीय मुजाहिद, 30 वर्षीय अफजल और 32 वर्षीय इसरार शामिल हैं। ये पांचों एक राइस मिल में साथ काम करते थे। नए साल का जश्न मनाने के लिए ये सभी दोस्त हल्द्वानी और नैनीताल घूमने आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का सबसे भयानक अनुभव बन जाएगा।

NAINITAL CAR ACCIDENT
NAINITAL CAR ACCIDENT

NAINITAL CAR ACCIDENT: पिकअप चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

काठगोदाम पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हल्द्वानी अमित कुमार ने जानकारी दी कि मृतक रिजवान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़िए-

INDORE WATER DISEASES NEWS
INDORE WATER DISEASES NEWS

इंदौर में दूषित पानी का कहर: मौत का आंकड़ा 15 पहुंचा, हाईकोर्ट और NHRC ने सरकार से मांगा जवाब

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.