/ Dec 27, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने श्रमिकों को दी बड़ी सौगात, 4224 लाभार्थियों के खातों में डीबीटी से भेजी धनराशि

UTTARAKHAND LABOUR WELFARE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‘उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ की विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकृत श्रमिकों को लाभान्वित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से 4224 लाभार्थी श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए कुल 12 करोड़ 89 लाख 85 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित की। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

UTTARAKHAND LABOUR WELFARE:  191 कॉमन सर्विस सेंटरों पर श्रमिकों के लिए नई व्यवस्था

धनराशि हस्तांतरण के अलावा मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की सुविधा के लिए एक और बड़ी पहल की शुरुआत की। उन्होंने राज्य भर के 191 कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) में श्रमिकों की सहायता के लिए एक विशेष व्यवस्था का शुभारंभ किया। इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना है। अब इन सेंटरों के माध्यम से श्रमिक आसानी से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।(UTTARAKHAND LABOUR WELFARE)

UTTARAKHAND LABOUR WELFARE
UTTARAKHAND LABOUR WELFARE

श्रमिकों के भविष्य की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों की हर छोटी-बड़ी समस्या का निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्रमिक हमारे राज्य के विकास की सबसे मजबूत नींव हैं। किसी भी बुनियादी ढांचे के निर्माण में श्रमिकों का योगदान अतुलनीय होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि श्रमिक प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए यह राज्य सरकार का नैतिक दायित्व है कि उनका और उनके परिजनों का भविष्य सुरक्षित रहे। (UTTARAKHAND LABOUR WELFARE)

गांव और ब्लॉक स्तर पर मिलेगा समाधान

मुख्यमंत्री ने कॉमन सर्विस सेंटरों में शुरू की गई नई व्यवस्था के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे श्रमिकों के समय और धन दोनों की बचत होगी। अब उन्हें पंजीकरण, नवीनीकरण या योजनाओं के आवेदन के लिए दूर-दराज के सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। ब्लॉक, तहसील और गांव स्तर पर मौजूद सीएससी के माध्यम से ही उन्हें सारी सहायता एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएगी। सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे। इसके लिए पूर्व में भी कर्मकार बोर्ड द्वारा विकासखंड स्तर पर पंजीकरण और नवीनीकरण की व्यवस्था शुरू की जा चुकी है।

UTTARAKHAND LABOUR WELFARE
UTTARAKHAND LABOUR WELFARE

UTTARAKHAND LABOUR WELFARE: छह महीने में 51 करोड़ रुपये का हस्तांतरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मकार बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े भी साझा किए। उन्होंने बताया कि कर्मकार बोर्ड द्वारा पिछले छह महीनों के भीतर श्रमिकों और उनके परिजनों के खातों में अब तक कुल 51 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इस अवसर पर श्रम आयुक्त पी.सी. दुम्का ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बोर्ड निरंतर श्रमिकों के हित में कार्य कर रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी बोर्ड मुख्यमंत्री के विजन ‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि’ के मंत्र के अनुसार ही कार्य करेगा।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN TRIPURA STUDENT MURDER
DEHRADUN TRIPURA STUDENT MURDER

देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की मौत, नस्लीय टिप्पणी का विरोध करने पर चाकू से गोदा गया था

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.