/ Nov 24, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास बड़ा सड़क हादसा, 70 मीटर गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस

TEHRI BUS ACCIDENT: टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में गुजरात से आए 28 से 29 यात्री सवार बताए गए, जो कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। घटना की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया और राहत-बचाव दल तुरंत सक्रिय हो गए। जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से मिलते ही यह जानकारी SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष को भेजी गई कि नरेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में एक बस गहरी खाई में गिर चुकी है।

TEHRI BUS ACCIDENT
TEHRI BUS ACCIDENT

सूचना के बाद सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी ने तुरंत पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और SDRF मुख्यालय से कुल पाँच टीमों को मौके के लिए रवाना कर दिया। पहाड़ी क्षेत्र की कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीमें तेजी से घटनास्थल पर पहुँचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया। बस गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुँचे और अपनी ओर से रेस्क्यू शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें भी वहाँ पहुँच गईं। गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त बस में फंसे घायलों को निकालने के लिए बचावकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। SDRF की टीमें रोप और स्ट्रेचर की मदद से खाई में उतरकर घायलों को सुरक्षित ऊपर लेकर आईं।

TEHRI BUS ACCIDENT: पाँच लोगों की मौत की पुष्टि, कई घायलों का इलाज जारी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में पाँच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। SDRF की टीम ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भेजा। तीन घायलों को गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जबकि चार घायलों का उपचार श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में चल रहा है। बाकी सत्रह यात्रियों की हालत सामान्य बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी लोग बाहरी राज्यों के थे और गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे।

TEHRI BUS ACCIDENT
TEHRI BUS ACCIDENT

TEHRI BUS ACCIDENT के बाद प्रशासन ने उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। SDRF का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई यात्री खाई में फंसा न रह गया हो। दुर्घटना जैसे ही उच्चाधिकारियों तक पहुँची, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है कि बस दुर्घटना का कारण क्या था—मानव गलती, तकनीकी खराबी या सड़क की स्थिति। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग लगातार राहत व बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN AIRPORT
DEHRADUN AIRPORT

देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में बर्ड-हिट की घटना, 186 यात्री और क्रू सुरक्षित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.