/ Nov 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DRUG FREE UTTARAKHAND: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नशामुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से बचने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक आदत नहीं, बल्कि समाज की जड़ों को खोखला करने वाली गंभीर चुनौती है, जो व्यक्ति की चेतना, विवेक और भविष्य पर विनाशकारी प्रभाव डालती है।

मुख्यमंत्री धामी ने नशामुक्त भारत अभियान की पाँच वर्षीय उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड सरकार “ड्रग्स-फ्री उत्तराखंड” के संकल्प को मिशन मोड में लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में राज्य में त्रिस्तरीय एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया गया था, जिसने पिछले तीन वर्षों में 6,000 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया और 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए।

सीएम ने कहा कि शासन नशे की प्रवृत्ति को रोकने, प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। वर्तमान में राज्य में चार Integrated Rehabilitation Centre for Addicts (IRCA) सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं, जहाँ उपचार, परामर्श और पुनर्वास की आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश के सहयोग से राज्य में Addiction Treatment Facility (ATF) भी संचालित की जा रही है। सभी जिलों के शिक्षण संस्थानों में एंटी-ड्रग कमेटियों का गठन कर रोकथाम और जागरूकता को प्राथमिकता दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि उत्तराखंड की पारंपरिक “ऐपण कला” को भी नशा-विरोधी संदेशों से जोड़कर अभियान को जनसांस्कृतिक रूप प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई और राज्य स्तरीय भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सविता कपूर, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, सचिव समाज कल्याण डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन, समाज कल्याण निदेशक डॉ. संदीप तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दिल्ली की अदालतों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन हाई-अलर्ट मोड में
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.