/ Nov 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DELHI BOMB THREAT: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ तीन अदालत परिसरों और दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। ईमेल में दावा किया गया था कि इन परिसरों में विस्फोटक पदार्थ छिपाए गए हैं। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट परिसरों और स्कूलों में आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था लागू की और बम निरोधक दस्ते (BDS) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीमों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। शुरुआती जांच में किसी भी प्रकार के विस्फोटक का पता नहीं चला और सभी धमकियां फर्जी (होअक्स) पाई गईं।

इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए साइबर सेल और विशेष इकाइयों को ईमेल के स्रोत का पता लगाने का निर्देश दिया है। धमकी भरे ईमेल सुबह लगभग 8 बजे से मिलना शुरू हुए। जिन अदालत परिसरों को ईमेल भेजे गए, उनमें पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत जिला न्यायालय और रोहिणी न्यायालय शामिल हैं। इसके अलावा द्वारका और प्राशांत विहार स्थित दो CRPF स्कूल भी इन धमकियों की जद में आए। ईमेल में खुद को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक कथित आतंकी मॉड्यूल का नाम देकर धमकी दी गई थी। धमकी के बाद सभी स्कूलों के छात्रों और अदालत परिसरों में वकीलों, न्यायाधीशों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बम निरोधक दस्तों, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन इकाइयों ने सुबह से ही सभी परिसरों की गहन तलाशी शुरू कर दी। साकेत अदालत में करीब 9 बजे से जारी तलाशी अभियान दोपहर तक चला और परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया। इसी तरह रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। CRPF स्कूलों में छात्रों को घर भेजने के बाद परिसर पूरी तरह खाली करा दिया गया और अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई।दिल्ली पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है।

कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और पत्नी समेत 6 नक्सली मुठभेड़ में ढेर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.