/ Nov 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HIDMA NAXAL ENCOUNTER: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मरेदुमिल्ली जंगल में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में देश के सबसे वांछित माओवादी नेताओं में से एक माड़वी हिड़मा को ढेर कर दिया गया। करीब 6 से 7 बजे के बीच चली इस भीषण मुठभेड़ में हिड़मा की पत्नी मड़कम राजे समेत कुल छह नक्सली मारे गए। मुठभेड़ उस स्थान पर हुई जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से सटा हुआ है। शुरुआती सूचना के अनुसार नक्सली दस्ता छत्तीसगढ़ से भागकर आंध्र प्रदेश–ओडिशा बॉर्डर की ओर बढ़ रहा था।

इस ऑपरेशन को आंध्र प्रदेश पुलिस की विशेष यूनिट ग्रेहाउंड्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया, जिसे खुफिया एजेंसी एसआईबी द्वारा दी गई सटीक सूचना के बाद शुरू किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, हिड़मा की अगुवाई में छह नक्सली घने जंगल की ओर बढ़ रहे थे, तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया। फायरिंग रुक-रुक कर कई घंटों तक चली। बाद में घटनास्थल से छह शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान पूरी कर ली गई है। क्षेत्र में सर्च अभियान अब भी जारी है और अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।(HIDMA NAXAL ENCOUNTER)

51 वर्ष का माड़वी हिड़मा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पूवर्ति गांव का मूल निवासी था और मुरिया जनजाति से ताल्लुक रखता था। वह सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सक्रिय सदस्य और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का प्रमुख था। पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की बटालियन नंबर-1 का इंचार्ज होने के कारण वह संगठन की सैन्य रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण चेहरा माना जाता था। केंद्र सरकार ने उस पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि कुछ रिपोर्टें इनाम की राशि 50 लाख रुपये बताती हैं।(HIDMA NAXAL ENCOUNTER)

हिड़मा की पत्नी मड़कम राजे, जो डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) थीं और पीएलजीए में शिक्षिका के रूप में काम करती थीं, मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों में शामिल थीं। शेष चार नक्सलियों की पहचान सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 रायफल और अन्य हथियार बरामद किए गए। हिड़मा देश के सबसे खतरनाक नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। 2010 के दंतेवाड़ा हमले में 76 सीआरपीएफ जवानों की शहादत, 2013 के झीरम घाटी नरसंहार में 27 लोगों की हत्या, 2017 के सुकमा हमले और 2021 की सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ इन सभी में उसका प्रमुख हाथ था।(HIDMA NAXAL ENCOUNTER)

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, सुकमा में 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.