/ Nov 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कनालीछीना विकासखंड स्थित अपने पैतृक गांव टुंडी–बारमौं (पिथौरागढ़) पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। सीएम धामी भी लंबे समय बाद अपने गांव पहुंचकर भावुक दिखाई दिए और लोगों से अपनापन भरी मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी अपनी माता के साथ कनालीछीना विकासखंड स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रह्मचारिणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर पूरे प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और उत्तराखंड के विकास की कामना की। उनके साथ उनकी माँ भी गांव पहुंची थी।

मंदिर दर्शन के बाद सीएम ने मां के नाम पर पौधा लगाते हुए कहा कि यह अभियान प्रकृति के संरक्षण और परिवारिक मूल्यों से जुड़ने का एक भावनात्मक प्रतीक है। सीएम ने ग्रामीणों के बीच बैठकर गांव से जुड़े मुद्दों, सुविधाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े विषयों पर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बातें रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने गांव की मिट्टी की खुशबू, मां का आशीर्वाद, और ग्रामीणों का स्नेह उन्हें ऊर्जा देता है और भावुक कर जाता है। गांव के कार्यक्रमों के बाद सीएम धामी ऐतिहासिक जौलजीबी मेले का उद्घाटन करने के लिए रवाना हुए।

आज से सात दिवसीय गौचर मेला 2025 की शुरुआत, सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास का है केंद्र
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.