/ Nov 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DELHI BLAST: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया है। घटना में एलएनजेपी अस्पताल में एक और घायल की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है। वहीं फरीदाबाद डायरी से सामने आया कि संदिग्धों ने 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ पर दिल्ली-एनसीआर समेत चार शहरों में सीरियल ब्लास्ट की योजना बनाई थी। मामले में अब तक आठ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है, जिनमें फरीदाबाद के डॉक्टर उमर नबी और उनके सहयोगी शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज में उमर नबी को तुर्कमान गेट मस्जिद के बाहर और कनॉट प्लेस में कार भगाते हुए देखा गया है।

10 नवंबर की शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक ह्युंडई i20 कार में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि भारी ट्रैफिक के बीच चलती कार अचानक फटी और आसपास की कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। धमाके की आवाज़ 100 मीटर दूर तक सुनाई दी और मौके पर भगदड़ मच गई। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने तुरंत इलाका सील कर जांच शुरू की। शुरुआती रिपोर्टों में यह सामने आया कि कार में विस्फोटक बड़ी मात्रा में भरे गए थे।

11 नवंबर की सुबह दिल्ली पुलिस ने इस विस्फोट को आतंकी घटना घोषित करते हुए जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी। एनआईए को कार के मलबे से एक कोड वर्ड मिला, जो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा पाया गया। जांच में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर उमर मोहम्मद उर्फ उमर नबी को मुख्य संदिग्ध बताया गया। डीएनए रिपोर्ट में घटनास्थल से मिले अवशेष उनसे मेल खा गए। इसी बीच फरीदाबाद से 2,900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक बरामद हुए जो ओक्लाहोमा बम धमाके में इस्तेमाल मात्रा से भी अधिक थे। दो अन्य डॉक्टर, मुजम्मिल और शकील, को भी हिरासत में लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को ‘षड्यंत्र’ करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए। गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाकर दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए। लाल किला मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा कारणों से तत्काल बंद कर दिया गया। 12 नवंबर को जांच एजेंसियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पता चला कि विस्फोट में इस्तेमाल हुई i20 कार 11 साल में पांच बार बेची गई थी, और आखिरी बार इसे पुलवामा के एक व्यक्ति ने खरीदा था। एनआईए ने टेलीग्राम चैट्स से जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क का स्पष्ट संबंध पाया। चैट्स में यह भी सामने आया कि संदिग्धों ने अंतिम समय में लोकेशन बदली थी।

कश्मीर में 500 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें करीब 600 लोगों को हिरासत में लिया गया। फरीदाबाद से बरामद डायरी में 25 संदिग्धों के नाम कोड वर्ड में दर्ज थे। जांच एजेंसी ने पुष्टि की कि यह साजिश पिछले दो वर्षों से चल रही थी और अल-फलाह यूनिवर्सिटी इसका मुख्य केंद्र थी। इस दिन घायलों में से एक की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 12 हो गई। एनआईए ने अब तीसरी कार मारुति ब्रेजा की तलाश शुरू की है, जिसके दिल्ली में छिपे होने की आशंका जताई गई है। राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

DELHI BLAST के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इसी मॉड्यूल से जुड़े कुछ और सदस्य सक्रिय हो सकते हैं। राजधानी के मॉल, मेट्रो स्टेशन, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि अब मामला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। उमर नबी से जुड़े खातों, लेनदेन और फोन रिकॉर्ड की जांच चल रही है। वहीं एनआईए ने आतंकवाद निरोधक अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रामनगर में सनसनीखेज वारदात, बुजुर्ग का सिर कुचला शव मिला, लूट की आशंका
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.