/ Nov 11, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND HIGH ALERT: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सभी जिलों में अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं के साथ-साथ धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत जांच करें और रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजें।

सभी जिलों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है। इनकी टीमों द्वारा संवेदनशील इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम से राज्य की हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों को सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग करने और किसी भी अफवाह पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।

दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट, आतंकी लिंक की आशंका, कई राज्यों में हाई अलर्ट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.