/ Nov 10, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IPOs THIS WEEK: भारतीय शेयर बाजार में आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। 11 से 14 नवंबर 2025 तक कुल पांच कंपनियों के आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) के लिए सब्सक्रिप्शन खुलेगा। इनमें तीन मेनबोर्ड और दो एसएमई सेगमेंट के आईपीओ शामिल हैं। ये कंपनियां एडटेक, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, फार्मा और क्लाउड सॉल्यूशंस जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ी हैं और कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की तैयारी कर रही हैं।

इस हफ्ते सबसे पहले आने वाला मेनबोर्ड आईपीओ फिजिक्सवाला लिमिटेड का है, जो एडटेक क्षेत्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सेवाएं प्रदान करता है। यह आईपीओ 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी 3,480 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ पूंजी बाजार में उतरेगी। शेयरों की प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये रखी गई है और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,933 रुपये का होगा। कंपनी का उद्देश्य अपने विस्तार और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड जुटाना है।

दूसरा मेनबोर्ड आईपीओ एमवी फोटोवोल्टेइक पावर लिमिटेड का है, जो सोलर पैनल निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी है। यह आईपीओ भी 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी का कुल इश्यू साइज 2,900 करोड़ रुपये है, जिसमें 2,143.86 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। प्राइस बैंड 206 से 217 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,973 रुपये का होगा। कंपनी इस फंड से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 18 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।

तीसरा मेनबोर्ड आईपीओ टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड का है, जो ऑटोमोटिव सेक्टर में क्लीन एयर, पावरट्रेन और सस्पेंशन सॉल्यूशंस बनाती है। यह आईपीओ 12 नवंबर से 14 नवंबर तक खुलेगा। कुल इश्यू साइज 3,600 करोड़ रुपये है, जो पूरी तरह से प्रमोटर टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स द्वारा ऑफर फॉर सेल के रूप में लाया जा रहा है। प्राइस बैंड 378 से 397 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 37 शेयरों का लॉट खरीद सकते हैं, जिसके लिए 14,689 रुपये का निवेश आवश्यक होगा। इस ऑफर से कंपनी को कोई सीधा लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि जुटाई गई राशि पूरी तरह प्रमोटर को जाएगी। इसकी लिस्टिंग 19 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।

एसएमई सेगमेंट में पहला आईपीओ महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड का है, जो स्पेशलाइटी फार्मास्यूटिकल्स निर्माण में विशेषज्ञ है। यह आईपीओ भी 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहेगा। इश्यू साइज 70.44 करोड़ रुपये है, जिसमें 64.28 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5.40 लाख शेयरों का ओएफएस शामिल है। प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इस इश्यू का लीड मैनेजर वनव्यू कॉर्पोरेट है और लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 18 नवंबर को होगी।

दूसरा एसएमई आईपीओ वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन लिमिटेड का है, जो क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और डेटा मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है। यह आईपीओ भी 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुलेगा। कुल इश्यू साइज 69.84 करोड़ रुपये है और शेयरों की प्राइस बैंड 200 से 204 रुपये तय की गई है। कंपनी की लिस्टिंग 18 नवंबर को बीएसई एसएमई पर होगी। इन पांचों आईपीओ से कुल 10,120.28 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसमें मेनबोर्ड आईपीओ का योगदान 9,980 करोड़ रुपये और एसएमई आईपीओ का योगदान 140.28 करोड़ रुपये रहेगा।

ED का मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन, ₹3000 करोड़ की प्रॉपर्टी हुई जब्त
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
(यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें क्योंकि शेयर बाजार निवेश जोखिम के अधीन होता है।)
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.