/ Nov 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कैदियों की पार्टी का वीडियो वायरल, शराब और स्नैक्स के साथ नाच-गाना; जांच के आदेश

BENGALURU JAIL PARTY: कर्नाटक की परप्पना आग्रहारा सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। सोशल मीडिया पर 10 नवंबर 2025 को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कैदी जेल के भीतर शराब पीते, स्नैक्स खाते और संगीत पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जेल के अंदर एक तरह की पार्टी जैसा माहौल दिखाई दे रहा है, जहां कैदियों के पास कटे हुए फल, तली हुई मूंगफली और अन्य चखने जैसी चीजें सजी हुई दिखाई देती हैं। वीडियो में कुछ कैदी अस्थायी वाद्ययंत्र बजाते और गीत गाते हुए मस्ती में झूमते दिख रहे हैं।

BENGALURU JAIL PARTY: जेल के भीतर शराब और मोबाइल फोन की मौजूदगी से हड़कंप

यह वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में इस जेल से जुड़े कई अन्य वीडियो भी वायरल हुए हैं। इन वीडियोज़ में कैदी मोबाइल फोन का उपयोग करते और टीवी देखते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें आईएसआईएस भर्तीकर्ता जुहाद हमीद शकील मन्ना और सीरियल रेपिस्ट उमेश रेड्डी जैसे उच्च जोखिम वाले कैदियों के शामिल होने की बात सामने आई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये वीडियो 2023 और 2025 के बीच रिकॉर्ड किए गए हैं, जो जेल के बैरक क्षेत्र के अंदर से लिए गए हैं।(BENGALURU JAIL PARTY)

BENGALURU JAIL PARTY: पहले भी विवादों में रही परप्पना आग्रहारा जेल

परप्पना आग्रहारा सेंट्रल जेल, जो राज्य की सबसे बड़ी और उच्च सुरक्षा वाली जेल है, पहले भी इसी तरह के विवादों में घिरी रही है। अक्टूबर 2025 में इसी जेल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुख्यात बदमाश श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सीना को जेल के भीतर अपना जन्मदिन मनाते हुए देखा गया था। इसके अलावा, कन्नड़ अभिनेता दर्शन ठूगुदीपा को जेल में विशेष सुविधाएं दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द कर दी थी। इन घटनाओं ने जेल प्रशासन पर पक्षपात, भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगाए थे।(BENGALURU JAIL PARTY)

BENGALURU JAIL PARTY
BENGALURU JAIL PARTY

BENGALURU JAIL PARTY पर सरकार ने दिए जांच के आदेश

10 नवंबर 2025 को वायरल हुए ताज़ा वीडियो में कैदियों को शराब के गिलास थामे और संगीत पर झूमते हुए देखा जा सकता है।  कर्नाटक सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वरा ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर पहले भी अधिकारियों को निलंबित किया गया है और इस बार भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रारंभिक जांच में वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़िए-

FARIDABAD 300kg EXPLOSIVES
FARIDABAD 300kg EXPLOSIVES

फरीदाबाद से 300 किलो विस्फोटक बरामद, दो कश्मीरी डॉक्टर गिरफ्तार, हथियार भी हुए बरामद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.