/ Nov 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पंतनगर में कृषि विभाग ने आयोजित किया कृषक सम्मेलन, सीएम धामी ने भी किया प्रतिभाग

UTTARAKHAND KISAN SAMMELAN: उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में राज्यभर में उत्सव का माहौल है और इसी कड़ी में शुक्रवार को कृषि विभाग, उत्तराखंड की ओर से गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के स्टीवेन्सन स्टेडियम में एक भव्य कृषक सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन राज्य की कृषि यात्रा के 25 गौरवशाली वर्षों का प्रतीक बन गया, जिसमें हजारों किसानों ने भाग लेकर उत्तराखंड की खेती-किसानी के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प दोहराया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसानों का आभार जताते हुए कहा कि “अन्नदाता हमारी प्राथमिकता में हैं और कृषि हमारे विकास का मूल है।”

UTTARAKHAND KISAN SAMMELAN
UTTARAKHAND KISAN SAMMELAN

UTTARAKHAND KISAN SAMMELAN: किसानों को मिलेट, एप्पल और कीवी मिशन की सौगात

मुख्यमंत्री धामी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसान कल्याण के लिए राज्य सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। किसानों को मिलेट, एप्पल और कीवी मिशन की सौगात दी गई है जिससे उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हुई है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अन्नदाता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं और उनके चौतरफा विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने कृषि क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। उन्होंने बताया कि तराई में वर्ग चार की भूमि के विनियमितिकरण के मामले का परीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही इसका बड़ा समाधान निकलेगा।

UTTARAKHAND KISAN SAMMELAN
UTTARAKHAND KISAN SAMMELAN

इस अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सांसद, विधायकगण, प्रगतिशील किसान और बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों ने बीते 25 वर्षों की गतिविधियों की झलक प्रस्तुत की। इस दौरान विश्वविद्यालय में विकसित नवीन और गुणवत्तायुक्त फसल प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एआई और ड्रोन तकनीक के माध्यम से प्राकृतिक एवं जैविक खेती की दिशा में हो रहे नवाचारों को भी प्रदर्शित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों और “लखपति दीदीयों” को भी सम्मानित किया।

ये भी पढ़िए-

9 NOVEMBER DEHRADUN TRAFFIC PLAN
9 NOVEMBER DEHRADUN TRAFFIC PLAN

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का दौरा, देहरादून में विशेष ट्रैफिक प्लान जारी, ये हैं रूट डायवर्जन और पार्किंग

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.