/ Nov 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JAKARTA MOSQUE BLAST: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के उत्तरी इलाके केलापा गाडिंग में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक स्कूल परिसर में स्थित मस्जिद में दो जोरदार धमाके हो गए। घटना में कम से कम 54 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जकार्ता पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मस्जिद के लाउडस्पीकर के पास धमाके हुए थे।

धमाकों के तुरंत बाद भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग कांच के टुकड़ों से घायल हो गए। मस्जिद के अंदर धुआं फैलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग नमाज छोड़कर जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़ पड़े। यह हादसा एसएमए 27 या एसएमएएन 72 स्कूल के परिसर में हुआ, जो नौसेना के कंपाउंड के भीतर स्थित है। यह इलाका नौसेना के कर्मियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवारों से घिरा हुआ है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, धमाके ठीक उस वक्त हुए जब इमाम का उपदेश शुरू हुआ था।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया। बम निरोधक दस्ते और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया। कुछ छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन करीब 20 छात्र अभी भी भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। ज्यादातर को जलन और कांच के टुकड़ों से चोटें आई हैं। पुलिस ने दो अस्पतालों में सहायता डेस्क स्थापित की हैं ताकि परिजनों को तुरंत जानकारी मिल सके।

बम निरोधक दस्ते ने मस्जिद के आसपास जांच के दौरान कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं। इनमें खिलौना राइफलें, एक खिलौना बंदूक, और कथित रूप से बॉडी वेस्ट, हथियार, बम बनाने के उपकरण और मोलोटोव कॉकटेल जैसे आइटम मिले हैं। ये चीजें संभावित आतंकी गतिविधि की ओर संकेत करती हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमाके आतंकी साजिश का हिस्सा थे या कोई हादसा। जकार्ता पुलिस ने बताया कि कॉम्बैट इंजीनियरिंग डिटैचमेंट (डेंजिपुर) की टीम विस्फोटक जांच उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची है। पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि धमाके जानबूझकर कराए गए या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुए। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। स्कूल के चारों ओर पुलिस टेप लगाई गई है और सशस्त्र सुरक्षाकर्मी मुख्य गेट पर तैनात हैं। स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने पढ़े पीएम मोदी की तारीफ के कसीदे, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के दिए संकेत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.