/ Nov 05, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान कल, 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों के बीच होगी टक्कर

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान कल यानी 6 नवंबर को होगा। इस चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। राज्य के 18 जिलों में 1,314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। चुनाव आयोग (ECI) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण इलाकों में और 8,608 शहरी क्षेत्रों में हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जबकि कुछ संवेदनशील इलाकों में वोटिंग शाम 4 बजे तक ही होगी।

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025

चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं। सभी मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वोटिंग पारदर्शी और सुचारू रूप से हो सके। आयोग ने अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी निगरानी बढ़ा दी है। मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदाता सूचना पर्ची (VIS) के जरिए उनके मतदान केंद्र और समय की जानकारी दी गई है। राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण का मतदान राज्य की राजनीति के लिए निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025

पहले चरण में 18 जिले, 1,314 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण में बिहार के 18 जिले शामिल हैं मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर। ये जिले कोसी, मुंगेर, पटना, सारण और तिरहुत डिवीजन में आते हैं। कुल उम्मीदवारों में 1,191 पुरुष, 122 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं। इनमें 464 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं, जबकि बाकी विभिन्न राजनीतिक दलों से हैं। पहले चरण में जनता दल (यू) के 57, बीजेपी के 48, आरजेडी के 72, कांग्रेस के 24, जन सुराज पार्टी के 118, वीआईपी के 5, सीपीआई (एम-एल) लिबरेशन के 14 और एलजेपी (रामविलास) के 13 उम्मीदवार शामिल हैं।

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: शिक्षा और संपत्ति के आंकड़े चौंकाने वाले

उम्मीदवारों की उम्र ज्यादातर 41 से 60 वर्ष के बीच है। शिक्षा के स्तर पर 295 उम्मीदवार स्नातक, 206 स्नातकोत्तर, 117 पेशेवर स्नातक, 40 डॉक्टरेट, 261 इंटर पास, 178 हाईस्कूल पास और 8 निरक्षर हैं। एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपोर्ट के मुताबिक, 519 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं कुमार प्रणय (बीजेपी, मुंगेर) ₹170 करोड़, राज किशोर गुप्ता (स्वतंत्र, महाराजगंज) ₹137 करोड़ और अनंत सिंह (जेडीयू, मोकामा) ₹100 करोड़। सबसे ज्यादा वार्षिक आय राजीव रंजन (स्वतंत्र, जगदीशपुर) ₹6 करोड़ और डॉ. कुमार पुष्पांजय (जेडीयू, बर्बीघा) ₹4.6 करोड़ है।

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025

423 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 91 सीटें ‘रेड अलर्ट’

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 423 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 354 गंभीर अपराध हैं। इनमें 33 हत्या, 86 हत्या के प्रयास और 2 बलात्कार के मामले शामिल हैं। कुल 91 विधानसभा सीटों को ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है, जहां तीन या अधिक उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। मुख्य चर्चित उम्मीदवारों में अनंत कुमार सिंह, विकास कुमार उर्फ दीकेस सिंह, श्याम भारती, रामप्रवेश सिंह, अमरेंद्र पांडेय, अमरजीत कुशवाहा, कर्णवीर यादव, देवचंद्र यादव, अनिरुद्ध कुमार और सुनील कुमार शामिल हैं।(BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025)

ये भी पढ़िए-

INDIAN NAVY IKSHAK
INDIAN NAVY IKSHAK

हाइड्रोग्राफिक सर्वे के लिए नौसेना को मिलेगा अत्याधुनिक हथियार, कल लॉन्च होगा ‘इक्षक’ पोत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.